राजधानी में क्राइम नॉन स्टॉप, दो गुटों में जमकर गोलीबारी

राजधानी में क्राइम नॉन स्टॉप, दो गुटों में जमकर गोलीबारी

PATNA : राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी है. जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के बहादुरपुर थाना इलाके के बाजार समिति मोड़ की है. जहां बताया जा रहा है कि सड़क पर और एक कोचिंग संस्थान में फायरिंग की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक गौतम कुमार और निशांत कुमार को गोली लगी है. एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. दोनों गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले भी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इस इलाके में दबंगई हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट