दानापुर सिविल कोर्ट में अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, एक सिपाही शहीद

दानापुर सिविल कोर्ट में अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर की फायरिंग, एक सिपाही शहीद

PATNA : सूबे में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां दानापुर सिविल कोर्ट में अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की है. इस घटना में एक सिपाही शहीद हो गया है. इस वक़्त सिविल कोर्ट का पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. इस समय कोर्ट में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं. पूरी वारदात दानापुर सिविल कोर्ट के हाजत के पास की है. बताया जा रहा है कि कोर्ट से 5 कैदियों को पेशी कराकर पुलिस उन्हें हाजत में बंद करने ले जा रही थी तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. लगभग 5-6 राउंड फायरिंग की गई है. जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया है. बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी मिराज मौका देखकर भागने का प्रयास किया मगर वह दुबारा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस बड़ी वारदात से पुलिस की नींद उड़ गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची है. पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी छानबीन में जुटे हैं. डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ थाना इलाके के लूटकांड में शामिल अपराधी मिराज मौके से भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उसे दबोच लिया. उन्होंने बताया कि एक जवान शहीद हुआ है.