BETTIAH : सूबे में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बेतिया से जहां गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
पूरी वारदात जिले के सिरिसिया आउट पोस्ट इलाके के परसा गांव की है. जहां एक आम के बगीचे में जमकर गोलीबारी की गई है. इस घटना में एक युवक को गोली लगी है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
गोलीबारी की इस वारदात से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले को लोगों ने बंधक बना लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक आम के बगीचे के विवाद में ही गोलीबारी की गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बेतिया से अमित कुमार की रिपोर्ट