बेगूसराय में शख्स को सरेआम मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 20 Jul 2019 11:46:37 AM IST

बेगूसराय में शख्स को सरेआम मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSARAI: जिले में बेखौफ अपराधियों ने सारेआम एक शख्स को गोली मारने की घटना सामने आई है. जिसमें एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल शख्स का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. शख्स की पहचान लाखो थाना इलाके के भैरवार निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है. घटना लाखो थाना के भैरबार बगीचा की है. बताया जाता है कि मनीष कुमार लाखो थाना से बाइक छुड़ाकर अपने घर लौट रहा था तभी अपराधियों ने भैरवार गांव में घेरकर उसे गोली मार दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि 12 घंटे के अंदर लाखो थाना इलाके में गोलिबारी की यह दूसरी घटना है. पर पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बेगूसराय से जितेंद्र की रिपोर्ट