ARA : आरा में अपराधी आए दिन पुलिस को चुनौती देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. आए दिन अपराधी बेखौफ और बेधड़क होकर वारदात को अंजाम देकर निकल जाता हैं और मुंह ताकते रह जाती है.
आज फिर से दिनदहाड़े अपराधियों ने सरेआम दहशत फैलाने के लिए 10 राउंड फायरिंग की है. खबर के मुताबिक आरा नवादा थाना के मधु बगीचा नवादा इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर माहौल बनाने की कोशिश की और फिर हथियार लहराते निकल गए.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी आरा में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की थी. आपको बता दें कि 2 दिन पहले भी आरा डीएम के दफ्तर के कुछ दूरी पर भीड़ ने चोर को पेड़ से बांधकर पीटा था. जिसको लेकर भी आरा पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठे थे.