JAHENABAD: बिहार सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल किये जाने का दावा करती है लेकिन इन दावों की पोल खोलती एक तस्वीर जहानाबाद सदर अस्पताल से सामने आई है। जहां करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही जिसके कारण 10 नवजात शिशुओं की जान सांसत में पड़ गयी। इस दौरान बिना वार्मर के नवजात जिन्दगी और मौत से जंग लड़ते रहे। बताया जाता है कि अस्पताल का जेनरेटेर खराब हो गया था जिसके कारण करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही।
जहानाबाद सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहानाबाद सदर अस्पताल में हर दिन कुछ इसी तरह की घटनाएं मरीज या मरीज के परिजनों के साथ होती है। जो अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े करती है। बुधवार को एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। जब स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट SNCU की बिजली अचानक गुल हो गई और वहां लगा जनरेटर भी खराब हो गया। जिसके कारण करीब एक घंटे तक नवजात शिशु की जान सांसत में पड़ गई।
करीब एक घंटे तक बिना वार्मर के नवजात जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा। गनीमत यह रही कि खराब जनरेटर को समय रहते ठीक कर लिया गया। अगर जल्द जेनरेटर ठीक नहीं किया जाता तो भारी मुश्किल हो सकती थी। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही इस दौरान कोई वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई। सूचना दिये जाने के बाद भी अस्पताल मैनेजर ने इस पर संज्ञान क्यों नहीं लिया। बिजली गुल रहने के दौरान अस्पताल परिसर में नवजात के परिजन भी मौजूद थे। इसे लेकर वे काफी गुस्से में थे और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे थे।