फिर समधी बनेंगे सुशील मोदी: नोएडा से होगी दूसरे बेटे की शादी, मेहमानों को ऑनलाइन शामिल होने का न्योता

फिर समधी बनेंगे सुशील मोदी: नोएडा से होगी दूसरे बेटे की शादी, मेहमानों को ऑनलाइन शामिल होने का न्योता

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के दूसरे बेटे की शादी होने जा रही है. मोदी ने अपने बड़े बेटे की शादी तो पटना से की थी, लेकिन छोटे बेटे की शादी नोएडा से होने जा रही है. इस विवाह समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जाने लगा है लेकिन विवाह स्थल पर जाने की जरूरत नहीं है. जहां हैं वहीं से ऑनलाइन जुडिये औऱ वर-वधू को आशीर्वाद दीजिये.


19 को बजेगी शहनाई

सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे अक्षय की शादी 19 फरवरी को नोएडा में होने जा रही है. मोदी परिवार ने सादगी के साथ शादी करने का फैसला लिया है. लिहाजा दिन में ही सारा कार्यक्रम होगा. अक्षय की शादी सुधीर और पुष्पा घिल्डियाल की पुत्री स्वाति से होने जा रही है. 


ऑनलाइन जुड़ने का न्योता

सुशील मोदी की ओर से अपने छोटे बेटे की शादी का न्योता लोगों को दिया जाने लगा है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि कार्ड में ये उल्लेखित ही नहीं है कि शादी किस जगह से होने जा रही है. शादी के स्थान के तौर पर सिर्फ नोएडा लिखा गया है. हां, कार्ड के आखिर में ये जरूर लिखा है कि विवाह संस्कार के ऑनलाइन अवलोकन के लिए लिंक भेजा जायेगा. मोदी परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि शादी में सिर्फ सीमित संख्या में लोग आयें. जो वर-वधू को आशीर्वाद देना चाहते हैं वे ऑनलाइन आशीर्वाद दें. 


हालांकि इससे पहले सुशील मोदी ने अपने बड़े बेटे उत्कर्ष की शादी भी सादगी के साथ ही की थी. हालांकि पटना में हुई इस शादी में बड़ी तादाद में लोग आये थे. दिन में ही हुई उस शादी में मेहमानों के लिए किसी भोज का आयोजन नहीं किया गया था. मोदी परिवार शादी के नाम पर फिजूलखर्ची से बचता रहा है.