ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

फिर किसी खेल की तैयारी में हैं नीतीश? संसदीय कमेटी की बैठक में JDU ने कांग्रेस और TMC का दिया साथ

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 05:36:59 PM IST

फिर किसी खेल की तैयारी में हैं नीतीश? संसदीय कमेटी की बैठक में JDU ने कांग्रेस और TMC का दिया साथ

- फ़ोटो

PATNA: पलटी मारने के लिए चर्चित नीतीश कुमार के दिमाग में क्या फिर कुछ चल रहा है. आज दिल्ली में संसदीय कमेटी की एक बैठक में जेडीयू के सांसद ने कांग्रेस औऱ तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया. इससे पहले भी केसी त्यागी से लेकर जेडीयू के कई दूसरे नेता बीजेपी के स्टैंड के खिलाफ बोल चुके हैं.


जेडीयू ने बीजेपी को घेरा 

दिल्ली में आज संसदीय कमेटी की बैठक में जेडीयू ने कांग्रेस औऱ टीएमसी की मांग का पुरजोर समर्थन किया. दरअसल, गुरुवार को अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी संसदीय समिति की बैठक थी. इस बैठक में डीएमके और कांग्रेस के सांसद ने जातीय जनगणना की मांग उठायी. ममता बनर्जी की टीएमसी ने इसका समर्थन  किया. फिर जेडीयू के सांसद भी विपक्षी पार्टियों का साथ देने के लिए सामने आ गये. 


जातीय जनगणना पर रार

इस कमेटी की बैठक में जेडीयू ने कहा कि में बैठक में जाति आधारित जनगणना पर चर्चा की जाये. डीएमके के सदस्य टीआर बालू ने समिति की पहली बैठक में यह मुद्दा उठाया. भाजपा सांसद गणेश सिंह इस समिति के अध्यक्ष हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सदस्य मणिकम टैगोर चाहते थे कि समिति की बैठक में सबसे पहले जाति आधारित जनगणना पर चर्चा हो. 


टीएमसी के सदस्य कल्याण बनर्जी ने उनका समर्थन किया. इसके बाद जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव भी उनके समर्थन में आ गये. गिरधारी यादव ने कहा कि  समिति जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करे और उसके लिए पहल करने की सिफारिश करे. टीएमसी के कल्याण बनर्जी ने मांग की कि समिति 'जाति आधारित जनगणना' कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखे. 


बता दें कि बीजेपी ने देश भर में जातिगत जनगणना कराने के मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लीयर नहीं किया है. लेकिन सरकार में सहयोगी पार्टी जेडीयू अब बीजेपी पर खुलकर दबाव बनाने लगी है. पहले भी जेडीयू के नेताओं ने मीडिया में बयान देकर केंद्र सरकार से मांग किया है कि वह देश भर में जाति आधारित जनगणना कराये. जेडीयू कह रही है कि उसने बिहार में जातिवार जनगणना कराई थी और उसके आंकड़े भी जारी किए थे. उसके बाद बिहार में आरक्षण को बढ़ाने का विधेयक भी पास किया गया था. 


बीजेपी-जेडीयू में टकराव बढा

मामला सिर्फ जातीय जनगणना का नहीं है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने चार दिन पहले इजराइल को लेकर भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ बयान दिया था. केसी त्यागी ने कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियों के नेताओं के साथ बयान पर साइन कर केंद्र सरकार से ये मांग की है कि वह इजराइल से हथियारों का लेन-देन बंद कर दें और फिलिस्तीन का समर्थन करे. वहीं, केंद्र के नये वक्फ बिल पर भी जेडीयू के नेता बीजेपी के स्टैंड के खिलाफ बयान दे रहे हैं.