1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Aug 2021 08:48:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद के साथ साथ लालू फैमिली में महाभारत छेड़ने के बाद दिल्ली-वृंदावन की सैर पर निकले तेजप्रताप यादव वापस पटना लौट आये हैं. इसके साथ ही राजद औऱ लालू परिवार के भीतर छिड़ी जंग एक बार फिर से तेज होने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि पटना लौटने के बाद तेजप्रताप ने कुछ नहीं बोला लेकिन उनके नजदीकी बता रहे हैं कि कल से वे फिर से बोलना शुरू करेंगे.
लालू से की मुलाकात
इससे पहले तेजप्रताप यादव ने दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. तेजप्रताप अपने एक दोस्त के साथ लालू यादव से मिलने गये थे. राजद के सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसमें लालू यादव ने अपने बड़े बेटे के मित्र को समझाया कि वे ही तेजप्रताप को समझायें. तेजप्रताप जो कर रहे हैं उससे विरोधियों को फायदा हो रहा है. तेजप्रताप के मित्र ने भरोसा दिलाया है कि पिछली बातों की पुनरावृति नहीं होगी.
लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लालू यादव ने अपने बड़े बेटे को समझाया हो. तेजप्रताप यादव को समझाने के बाद भी वे कुछ ही दिनों में पुरानी ढर्रे पर लौट आते हैं. तेजप्रताप यादव के करीबी लोगों ने बताया कि शनिवार को वे मीडिया से बातचीत में अपनी बात रखेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजप्रताप अब क्या रूख अपनाते हैं.
दिल्ली में जमे तेजस्वी यादव
उधर तेजस्वी यादव दिल्ली में ही जमे हैं. वे 21 अगस्त को दिल्ली गये थे. राजद के एक नेता ने बताया कि तेजप्रताप ने जो सियासी ड्रामा खड़ा किया है उससे तेजस्वी खासे आहत हैं. वे इस दफे फाइनल डिसीजन करने के मूड में हैं. तेजस्वी यादव पटना में अपनी पार्टी के किसी नेता से भी बात नहीं कर रहे हैं. कुल मिलाकर राजद में आगे जो कुछ भी होगा वह दिलचस्प होगा.