पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
JAHANABAAD : एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके ही सरकार में सहयोगी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गरीब जोड़ो यात्रा पर निकल चुके हैं। इस बीच अपनी इस यात्रा में जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से बिहार सरकार के तरफ से उनकी अनदेखी करने की बातें कह डाली है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि,जब मैं मुख्यमंत्री था तो बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की गई थी। लेकिन मेरे मुख्यमंत्री पद से हटते ही सूबे के नए और वर्तमान सीएम नीतीश कुमार ने बेरोजगारी भत्ता का नाम बदलकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कर दिया। लेकिन आज स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए छात्रों को कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते जूते घिस रहे हैं। इसके बाबजूद कई लोग सही ढंग से इसका फायदा नहीं ले पाते हैं।
इसके आगे जीतन राम मांझी ने कहा कि, राज्य के अंदर कई ऐसे बुनियादी सुविधाएं हैं जो अभी भी आम लोगों को नहीं मिल पा रही ह। इसको लेकर आम लोग लोग कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक जा रहे हैं। अब हमारी यह यात्रा इन्हीं बातों को जानने के लिए निकाला गया है। इस यात्रा के जरिए, गरीब लोगों को सभी बात की जानकारी ली जा रही है और सरकार तक इस बात को पहुंचाया जाएगा।
वहीं महागठबंधन में टूट होने की बातों पर जीतन राम मांझी ने कहा कि, कुछ लोग जब हार जाते हैं तो अनाप-शनाप बोलते रहते हैं, इसलिए ऐसी कोई बात नहीं है। 2024 में महागठबंधन पूरी एकता और दमखम के साथ चुनाव लड़ेगा और भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर से महागठबंधन में कार्डिनेशन कमिटी की मांग को लेकर कहा कि, यह मेरी मांग नहीं है, बल्कि महागठबंधन की मांग है। भाकपा माले के नेता दीपांककर भट्टाचार्य ने भी कमिटी गठन करने की मांग की है और जल्द ही कमिटी गठन होने के आसार है।
आपको बताते चलें कि, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिदुस्तानि आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी इन दिनों गरीब संपर्क यात्रा पर निकले हुए हैं। इसी यात्रा को लेकर वो जहानाबाद पहुंचे। जहां वो हुलासगंज, बौरी, धराउत और कई गांवों का दौरा किया। इन इलाकों में पार्टी की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। साथ ही मांझी और पार्टी के नेता आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान मांझी ने कहा कि, वो गरीब लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए वे गरीब संपर्क यात्रा पर निकले है। साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार के कई ऐसे महापुरुष हैं, जिन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। श्री बाबू और दशरथ मांझी जैसे लोगों की सरकार उपेक्षा कर रही हैं।