ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान"

फाइनेंस कंपनी से 84 लाख की लूट, 2 KG सोना और 3 लाख कैश ले उड़े लूटेरे, हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

 फाइनेंस कंपनी से 84 लाख की लूट, 2 KG सोना और 3 लाख कैश ले उड़े लूटेरे, हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम

03-Aug-2021 09:30 PM

Reported By: PANKAJ KUMAR

GAYA: इस वक्त की बड़ी खबर गया से आ रही है जहां लूट की बड़ी वारदात को 4 अपराधियों ने अंजाम दिया है। हथियारबंद 4 बदमाशों ने 2 किलो सोना और तीन लाख कैश लूट लिए और मौके से फरार हो गये। गया-नवादा मुख्य मार्ग पर वजीरगंज के पास मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर को अपराधियों ने निशाना बनाया है।



मंगलवार की शाम 4 बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 2 किलो सोना एवं तीन लाख रूपए लूट लिए। लूट की इस घटना के वक्त आशीर्वाद गोल्ड लोन के ऑफिस में मैनेजर सहित चार कर्मचारी मौजूद थे। कर्मचारियों ने वजीरगंज पुलिस को बताया कि सबसे पहले दो लुटेरे ग्राहक बनकर पूछताछ कर रहे थे। उसके बाद दो अन्य लोग कार्यालय में घुस आए। घटना के वक्त कंपनी का मैनेजर किसी काम से बाहर गये हुए थे। ऑफिस के अंदर घुसते ही बदमाशों ने पहले सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर मोबाइल छीन ली। उसके बाद लॉकर का चाबी मांगकर उसे खोलने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने कार्यालय को अंदर से बंद कर दिया और लूट की घटना को अंजाम दिया। 



लॉकर खोलने के दौरान अलार्म अचानक बजने लगा उसके बाद लूटेरे पीछे हट गए। फिर दूसरी बार भी लॉकर खोलने का प्रयास किया। इस दौरान एक कर्मचारी मनजीत पर बदमाशों ने पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। लूटेरों ने कहा कि यदि अपनी जान बचाना चाहते हो तो अलार्म को बंद करो। जबरन कर्मचारियों से अलार्म बंद करवाया गया। अलार्म बंद होते ही लुटेरों ने लॉकर में रखे गए करीब 3 लाख रूपए कैश एवं 2 किलो सोना लूट लिया और मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान सभी लुटेरे चेहरे पर मास्क एवं हेलमेट लगाए हुए थे जो लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये। 



आशीर्वाद गोल्ड लोन के ऑफिस में घुसकर लुटेरों ने करीब 12 मिनट के अंदर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। लूटेरे जब वहां से भागे तब कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, डीएसपी घूरन मंडल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। चंदन मार्केट में लगाए गए CCTV को पुलिस फिलहाल खंगालने में जुटी है। एसएसपी और सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


Editor : Jitendra Vidyarthi