1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Apr 2021 11:07:01 AM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहां अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर देखने को मिला है। बेखौफ हथियाबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुसकर 7 लाख रुपये लूट लिये। पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पहले तो दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की फिर कैश से भरे लॉकर को साथ ले गए। जिसमें सात लाख कैश होने की बात कही गई है। घटना मधेपुरा के मुख्य शहर की है। लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में 5 की संख्या में अपराधी पहुंचते है। इस दौरान हथियार से लैस अपराधियों द्वारा एक स्टाफ को बाथरुम में बंद कर दिया जाता है फिर दहशत फैलाने के उद्धेश्य से फायरिंग की जाती है। जिसके बाद अपराधी कंपनी के कर्मचारी से लॉकर की चाबी की मांग करते है और चाबी नहीं मिलने पर अपराधी कैश से भरे लॉकर को ही उठाकर कर फरार हो जाते है।