फिल्मों में फेल हो गए थे चिराग पासवान, लेकिन राजनीति में बनाई खास मुकाम, ऐसा है इनका सफर

फिल्मों में फेल हो गए थे चिराग पासवान, लेकिन राजनीति में बनाई खास मुकाम, ऐसा है इनका सफर

PATNA: जमुई सांसद चिराग पासवान आज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. राजनीति में चिराग ने तेजी के साथ यह मुकाम पाई है. लेकिन वही चिराग फिल्मों में फेल हो गए थे. उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

पहले राजनीति में नहीं आना चाहते थे चिराग 

चिराग पासवान पहले राजनीति में नहीं आना चाहते थे. वह सिर्फ एक्टर बनने का सोचते थे. उनकी फिल्म 2011 में आई. फिल्म का नाम था ‘’मिले ना मिले हम’’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल पाए और यह फिल्म फ्लॉप हो गई. पहली फिल्म से मिली असफलता के बाद चिराग ने इस इंडस्ट्री को बॉय-बॉय कर दिया. क्योंकि पिता केंद्रीय मंत्री थे. उनका नाम भी बड़ा था. अगर लगातार फिल्में फ्लॉप होती तो अच्छी बात नहीं थी. फिर वह राजनीति में लौट आए. चिराग पासवान 2014 में पहली बार लोजपा के टिकट से जमुई से चुनाव लड़े और वह संसद पहुंच गए. जिसके बाद चिराग को कई खास जिम्मेवारी दी गई. 2019 में भी चिराग को जमुई से चुनाव लड़े और वह फिर से संसद पहुंचे.

रामविलास अपने साथ लेकर चलते हैं चिराग को

2014 में सांसद बनने के बाद चिराग की खुद की पहचान हो गई थी, फिर भी रामविलास पासवान जहां भी जाते वह चिराग को साथ लेकर जाते. चाहे वह नीतीश कुमार से मुलाकात हो या पीएम मोदी हो. हर मुलाकात और खास मौके पर पिता के साथ चिराग दिखते हैं.