FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी

FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया सस्पेंड, महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी

DESK : भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों और फैन्स के लिए बुरी खबर है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फीफा ने ये कदम फुटबॉल फेडरेशन में सुप्रीम कोर्ट के दखल के चलते उठाया है. फीफा के सस्पेंड होने का असर भारत में होने वाले महिलाओं के अंडर-17 वर्ल्ड कप पर भी पड़ा है. वो भी अब सस्पेंड हो चुका है.


फीफा ने बताया कि नियमों के उल्लंघन की वजह से यह फैसला किया गया. फीफा ने थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह निर्णय लिया है. अहम बात यह है कि 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप की शुरुआत होने वाली है. इसमें बैंगलोर एफसी की टीम जमशेदपुर एफसी से भिड़ने वाली है. लेकिन अब उसने बयान में बताया कि सभी की सहमति के बाद सस्पेंशन का निर्णय लिया गया है. 


फीफा बयान में कहा गया है कि निलंबन का मतलब है कि भारत में 11-30 अक्टूबर 2022 को होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भी नहीं हो सकेगा. हालांकि, फीफा ने कहा कि वह टूर्नामेंट के संबंध में अगले कदमों का आकलन कर रहा है और जरूरत पड़ने पर इस मामले को ब्यूरो में भेजा जाएगा.