फरवरी महीने के पहले दिन कोहरे की जबरदस्त मार, दो दिन बाद बारिश का अलर्ट

फरवरी महीने के पहले दिन कोहरे की जबरदस्त मार, दो दिन बाद बारिश का अलर्ट

PATNA : फरवरी का महीना शुरू हो गया है और सर्दी का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में जनवरी महीने के अंदर सर्दी का जबरदस्त सितम देखने को मिला और अब फरवरी महीने के पहले दिन ही कोहरे की जोरदार मार देखने को मिली है. राजधानी पटना में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. पटना के अलावा अन्य जिलों से भी कोहरे को लेकर जानकारी सामने आई है. पटना में सुबह 7 बजे तक विजिबिलिटी लेवल ना के बराबर थी.


हालांकि सोमवार को पटना के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री का इजाफा हुआ लेकिन कोहरे से फिलहाल राहत नहीं मिल पाई है. सोमवार को बिहार में सबसे ज्यादा ठंड अररिया में रहे या न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. अगर जम्मू से तुलना करें तो जम्मू में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. अररिया के अलावे गया, सबौर, मोतिहारी, बेगूसराय, और सीतामढ़ी के पुपरी में सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई. बिहार के अररिया और सबौर का न्यूनतम तापमान शिमला से नीचे रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान सोमवार को 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. जबकि पटना का न्यूनतम तापमान सोमवार को 9 डिग्री रहा.


मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के साथ-साथ बुधवार को भी घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा 3 फरवरी से पटना समेत कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. 3 फरवरी को पटना के अलावे शेखपुरा, नालंदा, नवादा, गया, बेगूसराय, लखीसराय, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. यह येलो अलर्ट 19 जिलों के लिए है 4 फरवरी को भी कुछ जिलों के लिए बारिश का अलर्ट है.