एफसीआई के सिक्यूरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या, नौकरी पाने की चाहत में वारदात को दिया अंजाम

एफसीआई के सिक्यूरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या, नौकरी पाने की चाहत में वारदात को दिया अंजाम

BHAGALPUR : भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। भागलपुर में अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। एफसीआई के सिक्यूरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।


बबरगंज थाना क्षेत्र के बागबारी स्थित एफसीआई गोदाम के गार्ड को अपराधियों ने गोली मारी है। सिक्यूरिटी गार्ड राजकुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्यारा खुद एफसीआई में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहता था इसी चाहत में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।


वारदात की सूचना मिलते ही भागलपुर के सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज और बबरगंज थाना पुलिस पुलिस मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।