BHAGALPUR : देश की रक्षा की जिम्मेदारी फौजी के कंधो पर होती है। पर उसी फौजी की मां,बहन,बेटी और पत्नी की जिंदगी एवं इज्जत खतरे में है। दबंगों के डर से पूरा परिवार घर के अंदर कैद हो गया है। फौजी ने एसएसपी से लेकर डीआईजी तक से सुरक्षा की गुहार लगायी । फौजी ने परेशान होकर यहां तक कह दिया है कि प्रशासन अगर कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह सुसाइड कर लेगा।
मामला भागलपुर के कहलगावं अनुमंडल के अंतीचक का है। एक फौजी औऱ उसके पूरे परिवार की जिंदगी खतरे में है। पूरा परिवार भय के माहौल में है। घर में कैद होकर इलाके के दबंगो से खुद को और अपने बच्चों को बचाने को मजबूर है। फौजी नवनीत वायु सेना में सार्जेंट पोस्ट पर कार्यरत है। छुट्टी लेकर फौजी भागलपुर आकर लगातर थाना से लेकर एसएसपी एवं डीआईजी ऑफिस का चक्कर लगा रहे है। पर आश्वासन के अलावा अभी तक दबंगो पर कोई करवाई नहीं हुई है।
फौजी नवनीत ने कहा की उसका परिवार घर में कैद होकर रह रहा है। कभी भी किसी की भी हत्या हो सकती है। फौजी ने यह भी बताया की बारी-बारी से उसकी सभी सम्पत्तियों पर भी दबंगो ने कब्ज़ा जमाना शुरू कर दिया है। अब थक हार कर फौजी नवनीत ने ये तक कह डाला की अगर प्रशासन दबंगो पर करवाई नहीं करती है तो वो आत्महत्या कर लेगा।