KISHANGANJ: इंडो-नेपाल बॉर्डर से फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ एक चीनी नागरिक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। किशनगंज में एसएसबी ने यह कार्रवाई की है। चीनी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहा था।
वह अपना घर दार्जिलिंग बता रहा था। उसके पास से जो पासपोर्ट एसएसबी ने बरामद किया वो फर्जी निकला। गिरफ्तार चीनी नागरिक ने अपना नाम गोम्बो तमांग बताया। उसने एसएसबी को बताया कि वो दार्जिंलिंग के गांधी रोड नबीन ग्राम के रहने वाले नीमा तमांग का पुत्र है। लेकिन पासपोर्ट में उसका नाम और पता अलग था जिसके बाद संदेह होते ही एसएसबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कल उसे सिलीगुड़ी कोर्ट में पेशी के लिए भेजा जाएगा।