चीफ जस्टिस बन शख्स लगातार करता था डीजीपी को कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Wed, 13 May 2020 11:43:15 AM IST

चीफ जस्टिस बन शख्स लगातार करता था डीजीपी को कॉल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

DESK : चीफ जस्टिस बनकर डीजीपी को कॉल करना एक शराबी को महंगा पड़ा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 साल के शराबी सूरज पटेल को लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी स्थित मोहम्मदपुर दीना  गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला यूपी के लखनऊ का है.  हजरतगंज पुलिस ने चीफ जस्टिस बनकर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को फोन कॉल करने वाले सूरज पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स ने शराब के नशे में शनिवार को डीजीपी के सीयूजी नंबर पर कॉल की थी. जिसके बाद डीचीपी के पीएसओ मनोज ने  हजरतगंज कोतवाली में अकेस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

जिसके बाद पता चला कि गिरफ्तार युवक संतोष शराबी है और  वह अक्सर पुलिस अधिकारियों व डायल 112 सेवा में कॉल करके सभी को परेशान करता रहता है।