DESK : एक सिरफिरे बदमाश ने कॉलेज परिसर के बाहर दिनदहाड़े छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार सोमवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एक छात्रा परीक्षा देने आई थी. शाम में परीक्षा खत्म होने के बाद जैसे ही छात्रा कैंपस से बाहर निकली तो i20 कार पर सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की.
लड़की ने जब कार में बैठने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसे गोली मार दी और फिर कार लेकर फरार हो गया, सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दिनदहाड़े हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.