DESK : एक महिला जज का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के मुंगेली की है.
जहां मुंगेली जिला सत्र न्यायालय की न्यायधीश श्रीमती कांता मार्टिन का शव उनके बेडरुम में मिला है. बंगले के बेडरूम में साड़ी का फंदा बनाकर शव पंखे में झूलता मिला. हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या इस बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला जज अकेले जज शासकीय आवास मुंगेली कलेक्टर बंगले के बगल में रहती थीं. उनकी उम्र 55 साल थी और वह डेढ़ साल से मुंगेली में पदस्थ थीं. महिला जज की मौत की खबर मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों की थ्योरी से जांच कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह डिप्रेशन में थीं, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी जांच कार्यवाही में जुटे हैं. फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी लगे हैं.