DESK : बात जब समोसे की आती है तो भारत में रहने वाले औसतन लोगों के मुहं में पानी आने लगता है। लोग इसे सबसे सस्ता नाश्ता के तौर पर देखते हैं। ऐसे में देश भर में समोसा बनाने के कई स्टाइल हैं और इतना नहीं इसके बहत से फेमस दूकान भी है। लेकिन,अब एक ऐसे ही फेमस दुकान में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिससे अब लोगों को समौसा खाने से भी परहेज करें।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हापुड़ से बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है। यहां एक मिठाई की दुकान में ग्राहक के लिए गए समोसे में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। समोसे में निकली छिपकली को देखने के लिए भीड़ लग गई। स्वीट हाउस के समोसे में छिपकली निकलने का मामला सामने आने के बाद वहां खाद्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। लेकिन यहां खाद्य विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने सरकारी कारनामा कर दिखाया। उन्होंने दुकान पर दुकानदार और ग्राहक के बीच समझौता करा दिया।
वहीं परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की शिकायत की है। मोहल्ला न्यू आर्य नगर के मनोज का पुत्र अजय कुमार घर पर आए रिश्तेदारों के लिए चंडी रोड स्थित एक मिठाई की दुकान से समोसे लेकर आया था। रिश्तेदारों के सामने परोसने पर जब उन्होंने खाना शुरू किया तो एक समोसे में छिपकली देखकर उनके हाथ से समोसा छूटकर नीचे जा गिरा।
उधर, समोसा खाने से 13 वषीय पुत्री राधिका की हालत बिगड़ गई। जिसे स्थानीय अस्पताल में उपचार क लिए ले जाया गया है। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी सुमन कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दुकान का मालिक अपनी गलती स्वीकार करने को तैयार नहीं है। दुकान के मालिक ने बताया कि समोसे में आलू हाथों से भरा जाता है। ऐसे में छिपकली आने का सवाल ही नहीं होता। वह मामले की जांच को तैयार हैं।