Exit Pool पर सोनिया गांधी का पहला रिएक्शन : जानिए.. क्या बोलीं?

Exit Pool पर सोनिया गांधी का पहला रिएक्शन : जानिए.. क्या बोलीं?

DELHI : देश में सात चरणों की वोटिंग के बाद अब लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने वाला है। कल यानी चार जून को चुनाव के नजीते सामने आएंगे। हालांकि इससे पहले देश की सियासत में हलचल काफी तेज हो गई है। एक तरफ जहां एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन इसे मानने को तैयार नही है। 


एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का रिएक्शन सामने आया है। सोनिया गांधी ने कहा कि हमें अभी इंतजार करना होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाले हैं। इससे पहले रविवार को जब मीडिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से एग्जिट पोल पर सवाल पूछा था तो राहुल ने कहा था कि यह एग्जिट पोल नहीं है बल्कि मोदी पोल है।


बता दें कि तमाम तरह के एग्जिट पोल में यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की फिर से सत्ता में वापसी हो सकती है हालांकि विपक्षी गठबंधन एग्जिट पोल में किए जा रहे तमाम दावों को नकार रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अपने आवास पर गठबंधन की बैठक के बाद कहा था कि इंडी गठबंधन को 295 सीटें या उससे अधिक सीटों पर जीत मिलने जा रही है।