10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव करेगा CBSE

10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव करेगा CBSE

DELHI: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी CBSE परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा पैटर्न बदलने जा रहा है. छात्रों की क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए सीबीएसई साल 2023 तक 10वीं और 12वीं एग्‍जाम के परीक्षा पत्र के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. एसोचैम की ओर से आयोजित शिक्षा शिखर सम्मेलन में सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव करने की बात कही.


सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसा करना वक्त की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 'इस साल जहां 10वीं क्‍लास के स्‍टूडेंट्स को 20 पर्सेंट ऑब्‍जेक्टिव सवालों को हल करना होगा, वहीं 10 फीसदी सवाल क्रिएटिव आइडियाज पर आधारित होंगे. 2023 तक 10वीं और 12वीं के प्रश्नपत्र रचनात्मकता, आलोचनात्मक और विश्लेषण पर आधारित होंगे.'


सीबीएसई के सचिव ने बताया कि शिक्षा प्रणाली में बुनियादी ढांचे, टीचर्स, पैरंट्स और स्‍टूडेंट्स के बीच आपसी संबंध को बढ़ावा देने की बेहद जरूरत है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य व्यावसायिक विषयों और मुख्य विषयों के बीच के अंतर को भरना है.