DESK : सीधी सड़क हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो गई है, यह हादसा लोगों से भुलाए नहीं भूला जा रहा है. इस हादसे में एक पति-पत्नी की भी मौत हो गई है. पत्नी को एग्जाम दिलाने जा रहे पति को कहां पता था कि वे अब कभी लौट कर घर वापस नहीं आएंगे.
सीधी जिले के शमी तहसील के गैवटा पंचायत मेंं देवरी निवासी 25 साल का अजय पनिकाअपनी 23 साल की पत्नी तपस्या के साथ सीधी में रूम लेकर रहा करता था. आठ माह पहले ही तपस्या और अजय की शादी हुई थी. हादसे वाले दिन अजय अपनी पत्नी तपस्या को एएनएम का पेपर दिलाने सीधी से सतना जा रहा था, तभी बीच में ही हुए इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
8 जून 2020 को दोनों ने साथ जीने मरने के वादे किए थे और आठ माह के अंदर ही सबको रुलाते हुए एक ही साथ दुनिया को अलविदा कह गए. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन रोते-बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और शव की इंतजार में बैठे रहे. तपस्या का शव मंगलवार 3 बजे मिला और अजय का शव 5 बजे मिला.
पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव को उनके गांव देवरी ले जाया गया, जहांबुधवार को दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रथा के अनुसार दोनों को एक साथ मुखाग्नि दी गयी और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.