ब्रेकिंग न्यूज़

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पटना IG जितेंद्र राणा का बड़ा दावा Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, पटना IG जितेंद्र राणा का बड़ा दावा Bihar News: राजगीर जाने वाले पर्यटकों के लिए बुरी खबर, इतने दिनों के लिए बंद रहेगा रोपवे Bihar Politics: ‘बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरम हुए मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला 'राक्षसराज' गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरम हुए मुकेश सहनी Bihar News: शराब के नशे में ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाया ऑटो, वीडियो हुआ वायरल Bihar News: 18 जुलाई को PM मोदी का बिहार दौरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित Bihar News: ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के मामले में पटना से आगे यह जिला, लाभ उठाने वालों की संख्या 11 हजार पार Bihar Crime News: लूट कांड में गिरफ्तार दारोगा को वीआईपी ट्रीटमेंट, सहयोगी को लगी हथकड़ी; ASI को मिल रही विशेष सुविधा Bihar Crime News: लूट कांड में गिरफ्तार दारोगा को वीआईपी ट्रीटमेंट, सहयोगी को लगी हथकड़ी; ASI को मिल रही विशेष सुविधा

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने बिहार से दिल्ली पहुंचे युवक का खौफनाक हश्र: प्रेमिका ने चाकू से गोद दिया, हालत गंभीर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Feb 2023 06:59:35 AM IST

एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने बिहार से दिल्ली पहुंचे युवक का खौफनाक हश्र: प्रेमिका ने चाकू से गोद दिया, हालत गंभीर

- फ़ोटो

DELHI: अपनी एक्स गर्ल फ्रेंड से मिलने की चाहत बिहार के एक युवक के लिए काफी मंहगा साबित हुआ. पूर्व प्रेमिका ने उसे चाकू से गोद दिया और फिर पार्क में तड़पता हुआ छोड़ कर निकल गयी. पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया है. 


दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि दिल्ली के बोंटा पार्क में 26 साल का एक युवक बुरी तरह घायल हालत में पड़ा है. उसके बाद पुलिस ने वहां पहुंच कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे धारदार हथियार से मार कर इस तरह जख्मी कर दिया है. घायल युवक बिहार के दरभंगा का रहने वाला है.


घायल युवक ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में रह रही उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसे मिलने के लिए पार्क में बुलाया था. अपनी पूर्व प्रेमिका से मिले के लिए वह बिहार के दरभंगा से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली आया था. पार्क में मुलाकात के दौरान ही पूर्व प्रेमिका ने उस पर हमला कर दिया और चाकू जैसे धारदार हथियार से बुरी तरह गोद दिया. 


सोशल मीडिया से दोस्ती, प्यार औऱ फिर ये हाल

बुरी तरह घायल युवक के बयान के बाद पुलिस ने उसकी एक्स गर्ल फ्रेंड को तलाश निकाला. पुलिस की टीम ने उसकी पूर्व प्रेमिका से पूछताछ की तो उसने हमले की बात से इंकार कर दिया. युवती ने पुलिस से बताया कि डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती बिहार के दरभंगा के रहने वाले गौतम चौधरी से हुई थी. लड़की ने बताया-मेरा परिवार इस रिश्ते पर खुश नहीं था और घर के लोग शादी को राजी नहीं थे. ऐसे में मैंने खुद को गौतम से दूर कर लिया था.


उसने खुद अपने उपर हमला किया

लड़की का कहना है कि उसने गौतम चौधरी से रिश्ता तोड़ लिया लेकिन फिर भी वह उसके पीछे पड़ा था. पुलिस के मुताबिक  लड़की ने ये बताया कि उसकी शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी. लेकिन गौतम चौधरी ने उसकी अंतरंग तस्वीरें उसके होने वाले पति को भेज दी. इसके बाद उसकी सगाई रद्द हो गई थी. लड़की ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि गौतम ने उससे मिलने का बहुत रिक्वेस्ट किया था. इसके बाद वह उससे मिलने पार्क में गई थी लेकिन उस पर कोई हमला नहीं किया. लड़की ने पुलिस को बताया कि गौतम ने खुद ही अपने उपर चाकू से वार किया और खुद को घायल कर लिया.


उधर, दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को दिल्ली के एक पार्क में एक युवक के घायल अवस्था में पड़े रहने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गौतम चौधरी को अस्पताल ले गई. पुलिस के मुताबिक गौतम बिहार के दरभंगा का रहने वाला है औऱ ट्रेन से दिल्ली आया था. वह दिल्ली में अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलना चाहता था. 


हालांकि गौतम के परिवार के लोग लड़की पर हमले का आऱोप लगा रहे हैं. गौतम चौधरी के बड़े भाई सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि गौतम केरल के एक निर्माण कंपनी में काम करता है. वह दरभंगा में अपने गांव में था, जहां से उसे केरल जाना था. लेकिन केरल जाने से पहले गौतम उस लड़की से मिलने गया था। गौतम के भाई ने ये दावा किया कि गौतम की सगाई उस युवती से हुई थी जो किसी कारण रद्द हो गई थी. सुमन चौधरी ने कहा कि लड़की ने ही उनके भाई पर हमला किया है. वैसे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गौतम के भाई ने बताया कि गौतम का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. उसने बनाया कि गौतम फिलहाल बोल नहीं पा रहा है.