नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई
23-Aug-2023 02:47 PM
Reported By: Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर लोगों के रोंगते खड़े हो गये। यहां एक बेटे ने अपने बाप की ईट और पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी फिर कान और ऊंगली भी चबाकर खा गया। इस घटना से लोग काफी सकते में है। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है।
घटना जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालीलेबाड़ पंचायत के डोमासर गांव की है जहां इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस बेटे ने बाप की निर्मम हत्या की है वो मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा था। पांच दिन पहले ही उसका दवा खत्म हो गया था। समय पर दवा नहीं खाने की वजह से उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गयी। वह घर से भागकर इधर-उधर भागने लगा।
अपने विक्षिप्त बेटे नरेश यादव उर्फ पगला को ढूंढने के लिए पिता गोला यादव घर से निकले थे। तभी नदी के पास मौजूद बेटे ने पिता को अचानक पटक दिया और ईंट और पत्थर से कुचलकर जान ले ली और दांत से कान और ऊंगली को खा गया। गोला यादव को ढूंढते हुए परिजन नदी के पास पहुंचे तो शव को देखकर पैरों तले जमीन खिसक गयी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोला यादव शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा वही आरोपी विक्षिप्त बेटे को नरेश यादव को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है की 55 वर्षीय मृतक गोला यादव के चार लड़के हैं जिसमें छोटा बेटा नरेश यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसके दिमाग का इलाज चल रहा था। पांच दिन पहले दवा खत्म होने के बाद उसका मानसिक संतुलन इतना बिगड़ गया और उसने अपने पिता की ही जान ले ली। घर आने के बाद बेटे ने कहा कि गोला यादव को मारकर नदी में फेंक दिये हैं तुम लोग जाकर खोज लो। उसकी बात सुनकर परिवार वाले भी हैरान हो गये। फिर जब नदी के पास गये तो देखा कि सही में उसने अपने पिता की हत्या कर दी है।