इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक से रंगदारी की डिमांड, मना करने पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक से रंगदारी की डिमांड, मना करने पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

DARBHANGA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इन अपराधियों पर पुलिस प्रशासन भी नकेल कसने में लगातार नाकामयाब साबित हो रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बहादुरपुर थाना के सैदनगर स्थित मछली बाजार के पास अपराधियों ने विभा इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक राजू ठाकुर पर रंगदारी को लेकर गोली चला दी। गनीमत यह रही की गोली दुकानदार को लगी नहीं तो किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग निकले। वही सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार की सुबह राजू ठाकुर अपने दुकान के पास अपने एक मित्र शंभू पंजियार के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय उनके ऊपर बाइक सवार एक व्यक्ति गोली चलाते हुए फरार हो गया। गनीमत रही की यह गोली दुकानदार को लगी नहीं,इसके बाद यह भी मौके से जान बचाकर भाग निकले। 


वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद सूचना मिलने पर बहादुरपुर थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा को शांत कर यातायात को बहाल करवाया। वही स्थानीय लोगो की मांग है कि शीघ्र अपराधी को गिरफ्तार किया जाय।


उधर, इस घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी राजू कुमार ने बताया कि, वे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेंता चौक पर दुकान चलाते है। उनसे सैदनगर निवासी प्रमोद दास लगातार रंगदारी की मांग किया करता था। आज सुबह भी उसने रंगदारी मांगी। जब मैने उसे पैसे देने से इनकार किया तो उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के दौड़े तो आरोपी अपनी बाइक से भाग गया। स्थानीय लोगो के सहयोग से काफी दूर तक पीछा भी किया गया। लेकिन नही पकड़ा जा सका। 


इस सम्बंध में घटना स्थल पर मौजूद बहादुरपुर थाना की ASI प्रतिमा कुमारी ने बताया कि स्थानीय लोगो से सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुँचे है। घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए है। स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।