बिहार : बिजली बिल के लिए इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा डिस्काउंट

बिहार : बिजली बिल के लिए इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा डिस्काउंट

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. इसका सीधा असर कई विभागों के कार्यों पर देखने को मिल रहा है. बढ़ते मामलों की रफ़्तार को देखते हुए कई विभागों की कार्य व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं. ऐसे में बिजली विभाग ने भी कोरोना को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी है जिसके मुताबिक अब स्पॉट बिलिंग नहीं होगी बल्कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये उपभोक्ता सभी जरूरी जानकारी ले पाएंगे. 


आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिजली विभाग ने मई महीने से स्पॉट बिलिंग बंद कर दी है. अब उपभोक्ताओं को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7666008833 नंबर पर मिस्ड कॉल कर जानकारी लेनी होगी. विभाग विशेष परिस्थिति में ही काउंटर पर लोगों को आने की इजाजत देगा. 


बिजली विभाग का कहना है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और इसमें हर तरह से खतरा है. इस महीने विभाग स्पॉट बिल नहीं करेगा. ऐसे में बिजली का बिल औसत खपत पर आधारित बिल किया जाएगा. यह कोरोना के कारण किया जा रहा है. संक्रमण का खतरा हर तरफ है. विभाग के कर्मचारियों से लेकर उपभोक्ता तक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग काम कर रहा है. 


बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7666008833 नंबर पर मिस्ड कॉल कर जानकारी ले सकते हैं या फिर वह sbpdcl.co.in पर ऑनलाइन बिल देख सकते हैं. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान बिजली का बिल जरूर जमा करें.


साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन का कहना है कि ऑनलाइन बिल पेमेंट को प्राथमिकता दी जाएगी. ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को 1% अतिरिक्त छूट दी जाएगी. केवल विशेष परिस्थिति में ही काउंटर खोले जाएंगे. सुबह 7 से 11 बजे तक काउंटर खुलेंगे. काउंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. काउंटर पर लोगों को इस संबंध में आदेश दे दिया गया है.