इलेक्शन ड्यूटी पर जा रही बस पलटी, सैप के सात जवान जख्मी

इलेक्शन ड्यूटी पर जा रही बस पलटी, सैप के सात जवान जख्मी

AURANGABAD : औरंगाबाद में चुनावी ड्यूटी पर जा रही बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस पर सवार सैप के 7 जवान घायल हो गए. घटना देव थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी के पास की बताई जा रही है. 


मामूली रूप से घायल इन जवानों को तत्काल देव सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज़ किया गया. बताया जाता है कि सभी जवान बस पर सवार होकर चुनावी ड्यूटी के लिए औरंगाबाद पुलिस लाइन आ रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. 


पुलिस को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. किसी को भी गंभीर रूप से चोट नहीं आई है.