ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर

बिहार: एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे ने जिन्दगी बर्बाद कर दी, शादी करने से इनकार करने पर लड़की की आंख फोड़ डाली

बिहार: एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे ने जिन्दगी बर्बाद कर दी, शादी करने से इनकार करने पर लड़की की आंख फोड़ डाली

24-Jan-2022 01:43 PM

BUXAR: एकतरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने एक लड़की जिन्दगी तबाह कर दी। पीड़ित लड़की का सपना था कि वह आर्मी में जाकर देश की सेवा करें। सेना में जाने के लिए वह तैयारी में भी लगी थी। लेकिन उसके सारे सपनों पर एक युवक ने पल भर में पानी फेर दिया। 


आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लड़की पर हमला बोला। उसकी एक आंख में चाकू घोंप दिया जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गयी घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। घटना के दो महीने होने को हैं लेकिन अब तक मुख्य आरोपी और उसका 4 साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पिछले दो महीने से पीड़िता हॉस्पिटल में इलाजरत है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने यह धमकी दी थी कि यदि तू मेरी नहीं हो सकी तो किसी और का भी नहीं होने दूंगा।  


घटना डुमरांव अनुमंडल के भरियार ओपी थाना क्षेत्र स्थित चक्की विश्वेश्वर डेरा गांव की है। 12 नवम्बर 2021 की सुबह चंपा कुमारी पर मनचलों ने उस वक्त हमला बोला। जब वो आर्मी की बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास करने मैदान में गयी थी। पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने एक साथ हमला बोला। लड़की की जमकर पिटाई की।


 बात पिटाई तक नहीं रही इस दौरान बदमाशों ने उसके एक आंख में  चाकू घोंप दिया जिससे उसकी आंख की रोशनी चली गयी। काफी दिनों तक उसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ लेकिन कुछ दिन बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बक्सर के विश्वमित्र हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया गया जहां अब भी उसका इलाज जारी है। हैरत की बात यह है कि घटना के करीब दो महीने हो चुके हैं लेकिन सभी आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।


पीड़िता ने बताया कि भरियार बाजार निवासी लक्ष्मण के मकान में बबलू रहता था। जो उससे एकतरफा प्यार करता था और शादी करना चाहता था। उसकी हरकतों से लड़की परेशान थी। उसने कई बार उससे कहा कि वह उससे प्यार नहीं करती और ना ही शादी करेगी। जब वह 2017 में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने गई थी उस वक्त बबलू ने उसे यह धमकी दी थी कि यदि हमसे शादी नहीं की तो किसी और शादी करने लायक नहीं छोड़ेंगे। उसकी बातों को उस वक्त मैंने गंभीरता से नहीं लिया। 


इसी का नतीजा है कि आज उसका यह हाल है।  चंपा ने बताया कि उसने सेना में जाने का जो सपना देखा था वह अधूरा ही रह गया। जब वह सेना की बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास कर रही थी तभी बबलू अपने दोस्तों के साथ आया और अचानक हमला बोल दिया। वह छोड़ने की विनती करती रही लेकिन किसी ने उसकी बातें नहीं सुनी और एक आंख में चाकू घोंप दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। करीब दो महीने से वह अस्पताल में रहकर अपना इलाज करा रही है।


 पीड़िता ने मुख्य आरोपी की पहचान बबलू के रुप में की है लेकिन उसके अन्य साथियों का नाम तक नहीं जानती। घटना के दो महीने से ऊपर हो गये हैं लेकिन आज तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। हालांकि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किए जाने की बात कह रही है। 


बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने दावा किया कि सभी आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने ओपी प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस आखिर कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है और कब तक पीड़िता को न्याय मिल पाता है।