एकता कपूर के XXX पर जारी है बवाल, एकता और उनकी मां के खिलाफ बिहार में दूसरा मुकदमा भी दायर

एकता कपूर के XXX पर जारी है बवाल, एकता और उनकी मां के खिलाफ बिहार में दूसरा मुकदमा भी दायर

MUZAFFARPUR : फिल्म निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज XXX पर आक्रोश थमता नहीं दिख रहा है. इस वेब सीरीज की निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बिहार में दूसरा मुकदमा भी दायर कर दिया गया है. फिल्म अभिनेता जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर अपनी बेटी एकता कपूर के साथ इस वेब सीरीज की को-प्रोड्यूसर हैं. 

मुजफ्फरपुर में ही दायर हुआ दूसरा मुकदमा


मुजफ्फरपुर के सीजीएम की अदालत में एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया गया है. ये मुकदमा पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने दायर किया है. मुकदमे में कहा गया है कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने वेब सिरीज XXX में सैनिकों और उनकी पत्नियों को लेकर काफी आपत्तिजनक दृश्य और संवाद दिखलाया है. इससे सैनिकों के साथ साथ देश की गरिमा धूमिल हुई है. मुजफ्फरपुर के सीजेएम ने मुकदमे पर सुनवाई के लिए 23 जून की तारीख तय की है. 

क्या है आरोप

मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दायर मुकदमे में कहा गया है कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने वेब सीरीज XXX सीजन- दो में भारतीय सेना के जवानों, उनकी वर्दी और उनके परिवार को अपमानित किया है. मुकदमा दायर करने वाले ने कहा है कि  एक सैनिक घर-परिवार को छोड़कर देश की रक्षा के लिए सरहद पर सेवा देता है. ऐसे में उनके बारे में आपत्तिजनक दृश्य ने उन्हें विचलित कर दिया है. इससे सैनिकों के मनोबल का काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. 

 

पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा

इससे पहले बुधवार को भी एकता कपूर के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम मुकेश कुमार के कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था. ये मुकदमा बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक  अनिल कुमार सिंह ने दाखिल किया है. मुकदमे में शोभा कपूर को भी आरोपित बनाया गया है. कोर्ट ने इस मामले को भी सुनवाई के लिए रखा है. बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने सैनिकों और उनकी पत्नी को लेकर काफी आपत्तिजनक दृश्य दिखाये हैं. अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि देश की सीमा पर लड़ रहे सैनिकों और घर में रह रही उनकी पत्नी को लेकर वेब सीरीज एक्स एक्स एक्स में बेहद आपत्तिजनक संवाद व दृश्य फिल्माया गया है. कहानी भी सैनिकों की मर्यादा के खिलाफ है.