Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर Bihar Election 2025 : एक घंटे तक तेजस्वी और राहुल -खड़गे में हुई बातचीत,आखिर क्यों नहीं बन रही सहमति; पढ़िए यह खबर BIHAR NEWS: पटना जेपी पथ में आई दरार पर NIT की आई रिपोर्ट, जानिए जांच के बाद क्या मिला आदेश Bihar Rain Alert: आंधी-बारिश से पूरे बिहार की हवा हुई साफ, आज इन जिलों में अलर्ट जारी रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार
22-Jul-2021 08:07 PM
By SAURABH
SITAMARHI: सीतामढ़ी में कलयुगी मां ने ममता को कलंकित कर दिया है। उसने अपनी मासूम बच्ची की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी है। लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे देख लोगों के जुबां से बस एक ही बात निकल रही है कि अपने कलेजे के टूकड़े की क्या कोई इस कदर जान लेता है। पूरे इलाके में इस घटना की लोग भर्त्सना कर रहे हैं।
सीतामढ़ी जिले के परिहार बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव में एक महिला ने अपने डेढ़ साल की पुत्री राबिया खातून की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद बच्ची का शव जमीन पर रखकर वह खुद बेहोश हो गई। महिला मानसिक रूप से बीमार बतायी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
आरोपित महिला नासरा खातून को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए परिहार सीएचसी भेजा गया है। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त सब्जी काटने में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नासरा अपने मायके में थी। सुबह-सुबह उसका पति रजाउल्लाह के साथ झगड़ा हुआ था। घटना के वक्त अपनी पुत्री राबिया के साथ वह अकेली थी। राबिया के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। उसने ग्रामीणों पर भी हमला करने की कोशिश की। घटना के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार नासरा का ससुराल भी बेतहा गांव में ही है। अपने पति एवं बच्चों के साथ वह बेंगलुरु में रहती थी। जहां रह कर दोनों पोल्ट्री फार्म में काम करते थे। पति की तबीयत खराब होने के बाद करीब 15 दिन पहले बेंगलुरु से गांव लौटे थे।
ग्रामीणों के अनुसार पति की तबीयत खराब रहने के कारण वह तनाव में रहती थी। नासरा के उठाए गये कदम से इलाके के लोग भी सकते में है। उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि क्या कोई मां इस तरह से अपनी कलेजे के टूकड़े का कत्ल करेगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।