एक लाख का इनामी बेगूसराय का कुख्यात अपराधी नंदकिशोर गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

एक लाख का इनामी बेगूसराय का कुख्यात अपराधी नंदकिशोर गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय के टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी की पत्नी रेखा देवी पहाड़पुर पंचायत की मुखिया वर्तमान में अभी है। इस कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हत्या लूट डकैती सहित कई संगीन मामला दर्ज था। बेगूसराय का कुख्यात अपराधी नंदकिशोर वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था। 


बताया जा रहा है कि एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो बीती रात लखमिनिया रेलवे स्टेशन स्थित एन एच 31 के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। तभी इसकी सूचना बलिया थाना पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस को लगी। इसी सूचना के आधार पर घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया और छापेमारी करने के दौरान एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 


इस संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि यह टॉप टेन में शामिल अपराधी था। और इस अपराधी पर एक लाख का इनाम रखा गया था। उन्होंने बताया है कि पिछले कई वर्षों से पुलिस के नजर से फरार था। गुप्त सूचना मिली कि एक लाख का इनामी कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो अपने लखमिनिया रेलवे स्टेशन स्थिति एनएच 31 के पास में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर घेराबंदी कर बलिया थाने की पुलिस और एसटीएफ पुलिस के द्वारा किया गया। घेराबंदी कर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार उसे जगह से गिरफ्तार लिया गया। 


उन्होंने बताया है कि इस कुख्यात अपराधी पर एक दर्जन से अधिक हत्या लूट डकैती सहित कई संगीन मामला दर्ज है। डीएसपी नेहा कुमारी ने यह भी बताया है कि पहाड़पुर पंचायत के मुखिया रेखा देवी का पति है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के रहने वाले नंदकिशोर महतो है। फिलहाल कुख्यात अपराधी नंदकिशोर महतो के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है इसे बड़ी सफलता मान रही है।