DESK : इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। जहां सामूहिक हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। सलीहा थानाक्षेत्र के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक शख्स ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी अपनी जान दे दी। प्रेम-प्रसंग में इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।
हत्यारे युवक ने परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और एक के बाद एक कर पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।
जिन लोगों की हत्या की गई है, उसमें हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के बेटे समेत दो अन्य बच्चे भी शामिल हैं। हत्याकांड को अंजाम देने वाला पप्पू टेलर बताया जा रहा है, जो पड़ोस में ही रहता था। पुलिस इस हत्याकांड की सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।