एक बार फिर शर्मसार हुई राजधानी, नाबालिग लड़की के साथ हुआ रेप

एक बार फिर शर्मसार हुई राजधानी, नाबालिग लड़की के साथ हुआ रेप

PATNA : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस का तो अब अपराधियों में खौफ ही नहीं रह गया है. ताजा मामला राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र का है जहां एक आठ वर्षीय मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है. 


वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.  बाद में लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई. 


इधर घटना के बाद लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन के रवैये पर जमकर सवाल उठाये. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. इधर बच्ची को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.