ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election Results 2025: शुरुआती रुझान बताएंगे किसकी बनेगी सरकार, ये छह सीटें संकेत देंगी नीतीश या तेजस्वी सरकार? Bihar result 2025 : 28 मंत्रियों और 14 पूर्व सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, आज तय होगी जीत-हार Bihar Election Result 2025: 8 बजे खुलेंगे EVM के राज, यहां से आएगा सबसे पहला रिजल्ट Bihar Election 2025 : : बाहुबलियों वाली 15 सीटों पर कड़ा मुकाबला, आज किसका होगा परचम; जेल में बंद हैं अनंत और रीतलाल Lakhsarai Assembly Election : रिजल्ट से पहले सुबह -सुबह माता महारानी के दरबार में पहुंचे विजय कुमार सिन्हा, लखीसराय सीट पर हैं कांटे की टक्कर Bihar Election 2025 : पटना में आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, 149 प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला; सबसे पहले अनंत और सूरजभान की पत्नी को लेकर होगा फैसला Bihar Election 2025: काउंटिंग शुरू होते ही तय होगा, किसकी बनेगी सरकार? 9 बजे से मिलेंगे शुरुआती रुझान Bihar Election : सुबह 9 बजे के बाद ही आएगा असली रुझान, जानिए कब आने लगेगी जीत-हार की सटीक जानकारी; क्या है चुनाव आयोग का निर्देश Bihar Election Result 2025: आज तय होगा सत्ता का ताज, 46 मतगणना केंद्रों पर गिने जाएंगे 243 सीटों के वोट Bihar Assembly Election : जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट होई ? छोटे दल तय करेंगे सत्ता में कौन नीतीश या तेजस्वी; आज होगा अंतिम फैसला

एक बार फिर नीतीश के सामने तेजस्वी का सरेंडर: अपनी सीटिंग सीट कुढ़नी को जेडीयू को दिया, मनोज कुशवाहा होंगे उम्मीदवार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Nov 2022 04:08:25 PM IST

एक बार फिर नीतीश के सामने तेजस्वी का सरेंडर: अपनी सीटिंग सीट कुढ़नी को जेडीयू को दिया, मनोज कुशवाहा होंगे उम्मीदवार

- फ़ोटो

PATNA: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव में जेडीयू अपना उम्मीदवार उतारेगी. ये सीट राजद के विधायक अनिल सहनी के धोखाधड़ी के एक मामले में सजायाफ्ता होने से खाली हुई है. राजद ने अपनी सीटिंग सीट जेडीयू के लिए छोड़ दी है. जेडीयू ने इस उप चुनाव में पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.


जेडीयू ऑफिस में महागठबंधन की पार्टियों के साझा प्रेस कांफ्रेंस में ये एलान किया गया. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि ये सीट राजद की थी लेकिन तेजस्वी यादव ने हमलोगों के आग्रह पर ये सीट हमारे लिए छोड़ दिया है. गठबंधन का मतलब होता है कि बिना स्वार्थ की राजनीति की जाये और राजद ने उसकी मिसाल पेश की है. 


प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से आग्रह किया था कि कुढ़नी सीट जेडीयू को दे दी जाये. नीतीश कुमार के आग्रह के बाद लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के सारी पार्टियों से विचार करने के बाद ये फैसला लिया है कि कुढ़नी सीट जेडीयू को दे दी जाये. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कुढ़नी चुनाव को महागठबंधन की पार्टियां एकजुट होकर लड़ेंगी.


तेजस्वी का सरेंडर

उधर, राजद नेताओं का बडा वर्ग लालू-तेजस्वी के फैसले से हैरान है. बिहार में तीन महीने हुए जब राजद और जेडीयू का गठबंधन हुआ था. इस बीच तेजस्वी यादव लगातार नीतीश के सामने सरेंडर होते दिखे हैं. नीतीश कुमार के कारण राजद के मंत्री सुधाकर सिंह को जाना पड़ा. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पिछले डेढ़ महीने से प्रदेश कार्यालय नहीं जा रहे हैं और ना ही पार्टी के किसीस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उन्हें भी नीतीश कुमार की नाराजगी के डर से साइडलाइन किये जाने की चर्चा है. राजद के किसी नेता को नीतीश कुमार के साथ साथ नीतीश के किसी फैसले पर कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया गया है.


ये सब तब हो रहा है जब राजद बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. विधानसभा में कांग्रेस और वाम दलों के साथ उसके गठबंधन को बहुमत से सिर्फ कुछ विधायक ही कम हैं. कुछ दिनों पहले हुए उपचुनाव का रिजल्ट भी बताता है कि नीतीश कुमार के साथ आने से राजद को कोई खास फायदा नहीं हुआ. इसके बावजूद अगर राजद लगातार सरेंडर करती जा रही है तो पार्टी के नेता कार्यकर्ता हैरान हैं.