बाढ़ राहत काम में लापरवाही पड़ी भारी, 8 के खिलाफ मामला दर्ज, विरोध में कर्मियों ने की हड़ताल

बाढ़ राहत काम में लापरवाही पड़ी भारी, 8 के खिलाफ मामला दर्ज, विरोध में कर्मियों ने की हड़ताल


NALANDA: बाढ़ राहत काम में लापरवाही के आरोप में जिले के आठ सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये केस जिलाधिकारी के निर्देश पर दर्ज किया गया है. डीएम के इस फैसले के विरोध में जिले के तमाम कृषि समन्वयक हड़ताल पर चले गए हैं. 

इन कर्मियों पर बाढ़ पीड़ितों के लिए सूखा राशन पैकेजिंग में कीड़ा लगा खाना पैक करने का आरोप है. आठ कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के खिलाफ कर्मियों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया साथ ही बाढ़ राहत का काम नहीं करने का फैसला किया है.

कर्मियों का आरोप है कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि पूर्व से ही मेटरनिटी लीव पर हैं. कर्मियों का आरोप है कि छुट्टी पर होने के बाद भी इन महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशानसन  दर्ज मुकदमे को वापस नहीं लेती है तो इसके खिलाफ जमकर आंदोलन किया जाएगा.