अंडा रोल खाने के विवाद में फायरिंग, अपराधियों ने शख्स के सीने में मारी गोली

अंडा रोल खाने के विवाद में फायरिंग, अपराधियों ने शख्स के सीने में मारी गोली

VAISHALI : इस वक़्त की बड़ी खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है जहां अंडा दुकान पर हुए मामूली विवाद में अपराधियों ने अंडा दुकानदार के चचेरे भाई को सीने में गोली मार दी है. घटना महनार थाना के खरजम्मा की है. गोली की आवाज़ से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. घायल शख्स की पहचान विजय राय के रूप में की गई है. 


जानकारी के अनुसार, अंडा दुकान पर रोल खाने के बाद ग्राहक बनकर आए अपराधियों की किसी अन्य व्यक्ति से बहस हो गई थी जिसके बाद बीच बचाव करने गए अंडा दुकानदार के चचेरे भाई को अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आनन फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. 


इधर घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है लेकिन अपराधियों के बारे में अबतक कुछ भी पता नहीं लग सका है. इधर डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक के सीने से गोली निकाल दी गई है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और इलाज चल रहा है.