हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद ED दफ्तर जाने का शरद पवार का प्लान कैंसिल, कहा-कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से नहीं गया ED ऑफिस

हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद ED दफ्तर जाने का शरद पवार का प्लान कैंसिल, कहा-कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से नहीं गया ED ऑफिस

MUMBAI: लंबे चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार NCP चीफ शरद पवार ने ED दफ्तर जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है. शरद पवार आज बिना बुलाए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने वाले थे, लेकिन मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद उन्होंने ईडी जाने के अपने फैसले को रद्द कर दिया है. इससे पहले ईडी ने कहा कि अभी शरद पवार से पूछताछ की जरूरत नहीं है.


शरद पवार ने कहा है कि, 'मैं ED दफ्तर नहीं जाऊंगा. मेरे वहां जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.' उन्होंने कहा कि मेरा बैंक घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है. इससे पहले ED ने शरद पवार को ईमेल के जरिए कहा था कि उनसे अभी पूछताछ की जरूरत नहीं है. 


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 25 हजार करोड़ रुपये के महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में शरद पवार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. केस दर्ज होने के बाद मुंबई से बारामती तक एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है. हंगामे की आशंका में ईडी दफ्तर के आसपास सात थाना क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू की गई.