RANCHI: जेल से धमकी देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार को समन जारी किया है। जेलर प्रमोद कुमार को ईडी ने यह समन जेल से पत्रकार को धमकी देने के मामले में जारी किया है। ईडी ने जेलर को समन भेजकर आगामी दो जनवरी को पूछताछ के लिए रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल कार्यालय में बुलाया है।
जेलर को समन जारी करने के साथ ही ईडी ने होटवार जेल में तैनात अधिकारी योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है। ईडी ने जेलर पूछा है कि जेल के अंदर किसी कैदी को मोबाइल फोन की सुविधा कैसे मिल रही है। एक दैनिक अखबार के प्रधान संपादक को होटवार जेल के अंदर से योगेंद्र तिवारी के नाम पर धमकी दी गई थी।
इससे पहले होटवार जेल से ईडी के गवाहों को भी धमकी दी गई थी। छापेमारी के दौरान ईडी को उनके अधिकारियों को झूठे मुकदमें में फंसाने की साजिश के सबूत भी मिले थे। ईडी ने अपने गवाहों को धमकी देने की खबर मिलने पर सभी नंबरों को सर्विलांस पर रखा था। हेमंत सरकार ने भी जेल से धमकी दिये जाने के मामले की जांच आयोग का गठन किया है।