ED का बड़ा एक्शन : मगध विश्विद्यालय के पूर्व VC राजेंद्र प्रसाद की संपत्ति जब्त, मनी लांड्रिंग का लगा है आरोप

ED का बड़ा एक्शन : मगध विश्विद्यालय के पूर्व VC राजेंद्र प्रसाद की संपत्ति जब्त, मनी लांड्रिंग का लगा है आरोप

PATNA : ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राजेंद्र प्रसाद की 64.53 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। एमियु वीसी पर यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गयी है। ईडी के तरफ से जब्त संपत्ति राजेंद्र प्रसाद के परिवार के सदस्यों और परिवार के स्वामित्व वाले ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत है। 


ईडी के तरफ से जब्त संपत्ति उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के धनघटा में हैं। एजेंसी ने यह कार्रवाई विशेष निगरानी इकाइ द्वारा राजेंद्र प्रसाद पर की गई कार्रवाई और दर्ज प्राथमिकी को आधार बनाकर की है। मगध विवि के कुलपति रहने के दौरान राजेंद्र प्रसाद पर आरोप लगे थे कि उन्होंने करीब 30 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया है। 


वहीं, शिकायत के बाद 17 नवंबर 2021 में विशेष निगरानी इकाइ ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद राजेंद्र प्रसाद के गया और गोरखपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा था। उसके बाद से मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद के कई महीनों के बाद आत्मसमर्पण किया था। बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) दो दिन पूर्व ही उनके आजादनगर पूर्वी स्थित आवास पर आ धमकी थी। 


आपको बताते चलें कि,इडी ने बुधवार को आधिकारिक जानकारी में बताया कि विशेष निगरानी इकाइ ने राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ की गई छापामारी में 1.84 करोड़ रुपये नकद और बैंक खातों में 90.79 लाख जब्त की थी। एजेंसी ने बाद में अपनी जांच में पाया कि सितंबर 2019 से नवंबर 2021 तक, राजेंद्र प्रसाद ने अपराध की आय का इस्तेमाल अपने बेटे डा.अशोक कुमार और आरपी कालेज के नाम पर पांच संपत्तियों को नकद में हासिल करने के लिए किया, जिसका प्रतिनिधित्व उनके भाई अवधेश प्रसाद करते हैं।