1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jan 2020 04:55:17 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राबड़ी ने बिल्कुल ही नये अंदाज और तेवर के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। मकरसंक्रांति में पटना के चल रहे दही-चूड़ा भोज पॉलिटिक्स के दौरान राबड़ी ने घर बैठे ये हमला बोला।
राबड़ी ने भोजपुरी में ट्वीट करते हुए लिखा समूचा देश CAA,NRC,NPR के ज्वाला में जल रहल बा बाकी नीतीश जी झुठों के जनता के बेवकूफ बनावे रहल बा। एक ओर सदन में एह बिल के समर्थन करता अउरू दूसर ओर बिल के लागू ना होखे के बात कहता। आगे उन्होनें लिखा है कि ई केकरा के मूर्ख बनावतारन।जनता सब जानता। ईन कर दूधारी तलवार के कुन्द करे के विचार जनता बना लेले बा।
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सीएए-एनआरसी पर ये ताजा हमला नीतीश कुमार पर बोला है। उन्होनें नीतीश कुमार को झूठा बताते हुए कहा है कि ने जनता को मूर्ख बना रहे हैं। एक तरफ सदन में सीएए बिल का समर्थन करते है दूसरी तरफ कहते हैं बिहार में ये किसी कीमत पर लागी नहीं होगा। राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार जनता को मूर्ख बनाना बंद करे जनता है सब जानती है। जनता ने विचार कर लिया है कि अबकी उन्हें सबक सीखा कर रहेंगे।