ई कौन हैं बाबा बागेश्वर..केंद्रीय मंत्री बोले...हमको इस बात की जानकारी नहीं..मैं किसी बागेश्वर बाबा को नहीं जानता

ई कौन हैं बाबा बागेश्वर..केंद्रीय मंत्री बोले...हमको इस बात की जानकारी नहीं..मैं किसी बागेश्वर बाबा को नहीं जानता

ARRAH: पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई के बीच हनुमत कथा होने जा रहा है। 12 मई को बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री व आरा सांसद आर.के.सिंह से जब इस संबंध में पूछा गया तब वे कहने लगे कि ई बाबा बागेश्वर कौन हैं? हमको इस बात की जानकारी नहीं हैं। मैं किसी बागेश्वर बाबा को नहीं जानता। 


दरअसल आरा में 220/132 के.वी पावरग्रिड उपकेंद्र विस्तार का शिलान्यास करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह ने ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सभी हक्के बक्के रह गए। जहां एक और बीजेपी बागेश्वर वाले बाबा के स्वागत में जुटी है। वही बीजेपी के सांसद को यह पता ही नहीं है कि बागेश्वर बाबा हैं कौन? 


बिहार की महागठबंधन सरकार बागेश्वर धाम वाले बाबा के पटना दौरे को लेकर लगातार बेतुका बयान दे रही है और बीजेपी बाबा के समर्थन में खड़ी है। वही भाजपा के सांसद व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने बागेश्वर बाबा को लेकर ऐसा बयान दिया कि अब उसकी चर्चा होने लगी है। भाजपा के केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह से जब आरा में पत्रकारों ने यह पूछा की महागठबंधन के लोग बाबा बागेश्वर धाम को पटना आने से रोक रहे है, जिससे भाजपा के लोग महागठबंधन सरकार पर सवाल उठा रही है, और बाबा बागेश्वर धाम को पटना आने के लिए उनका समर्थन कर रही है। 


पत्रकारों ने पूछा कि इस पर आपका क्या कहना है तो केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि ई कौन है बागेश्वर धाम बाबा...मैं किसी बागेश्वर धाम को नही जानता। यह बात सुनते ही पत्रकारों ने मंत्री आरके सिंह से कहा की बिहार में भाजपा बाबा का समर्थन कर रही है, और महागठबंधन का विरोध कर रही है तो केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि मैं किसी बागेश्वर धाम वाले बाबा को नहीं जानता कौन है बागेश्वर धाम वाले बाबा?