PATNA : पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय, धनरुआ व पुनपुन के प्रखंड व अंचल कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, मसौढ़ी उपकारा, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बुनियाद केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल की ओपीडी, निबंधन कार्यालय, पैथोलॉजी कक्ष समेत अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान डीएम साढ़े 11 बजे पुनपुन स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां सीडीपीओ और प्रवेक्षिका समेत दो पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए. जांच के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित लिपिक पूनम कुमारी, रविकेश कुमार पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी अनुपस्थित पाई गई. जिलाधिकारी ने सीडीपीओ सहित सभी संबंधित कíमयों से स्पष्टीकरण करने तथा 1 दिन के वेतन की कटौती का निर्देश दिया.
अनुमंडल कार्यालय सहित पुनपुन, धनरूआ अंचल कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान धनरूआ प्रखंड में उपस्थित लोगों ने डीएम से भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें की. इस पर डीएम ने अंचलाधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुनपुन प्रखंड कार्यालय की चारदीवारी जलजमाव की निकासी करने के साथ अतिक्रमण मुक्त करने, भवन के निर्माण कराने का निर्देश दिया.