SIWAN : सीवान एसपी अभिनव कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुठनी के एएसआई विनोद कुमार, जीरादेई के एएसआई प्रदीप सिंह और जीरादेई थाने के ही 4 होम गार्ड के जवान सहित गुठनी थाना के 3 सैप जवान को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि मैरवा ओवरब्रिज पर ट्रकों से अवैध वसूली हो रही थी, उस समय ड्यूटी पर एएसआई विनोद कुमार पेट्रोलिंग में थे और सैप के जवानों के द्वारा वसूली की जा रही थी. इसी मामले में कार्रवाई की गई है.
पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार का इस पूरे मामले पर कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ पुलिसकर्मी ट्रक ड्राईवरों से लेन-देन करते दिखाई दे रहे थे. उन्होंने आंदर थाना के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए दिया था.
जांच करने के बाद इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने एसपी को रिपोर्ट सौंप दी. इसी आधार पर कार्रवाई की गई है और 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से जिला पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.