दूसरी शादी करने से मना करने पर हैवान पति ने कर दी पत्नी और बेटी की हत्या

1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Apr 2021 01:09:51 PM IST

दूसरी शादी करने से मना करने पर हैवान पति ने कर दी पत्नी और बेटी की हत्या

- फ़ोटो

AURAGABAD: इस वक्त की बड़ी खबर औरंगाबाद से आ रही है जहां हैवान पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है। सनकी पति ने पत्नी और 7 साल की बेटी को जलाकर मार डाला। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि पति दूसरी शादी करना चाहता था जिसका विरोध करने पर उसने अपनी पत्नी और बेटी को जिंदा जलाकर मार डाला। रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र स्थित अपकी गांव की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर लिया वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।  


मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी अपु रजक दूसरी शादी करना चाहता था जिसका नीलम देवी अकसर विरोध करती थी। विरोध करने पर पति उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़िता किया करता था और इस बार भी वह दूसरी शादी की जिद करने लगा जिसका एक बार फिर पत्नी ने विरोध किया लेकिन इस बार आरोपी पति ने उसे जिंदा जलाकर मार डाला साथ ही सात साल की बेटी को भी आग के हवाले कर दिया। हैवान पति की इस करतूत से इलाके के लोग भी हैरान है। वही मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।