DESK : प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के ऊपर जानलेवा हमला किया. गर्लफ्रेंड की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया. उसने चेहरा काटकर प्रेमिका को लहूलुहान कर दिया और उसकी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया.
सिरफिरे प्रेमी की ओर से उठाये गए इस खतरनाक कदम से हर कोई हैरान है. लड़की गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की एक यूनिसेक्स सैलून में काम करती है. जहां आरोपी युवक भी काम करता है. पीड़िता की मां ने बताया कि लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी गयी थी. जिसके नराज होकर आरोपी ने उसकी बेटी पर ब्लेड से हमला कर दिया.
वारदात उत्तर प्रदेश के लखनऊ की है. घटना की खबर मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची चिनहट थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवती को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक, लड़की की स्कूटी लेकर फरार हो गया. लड़की ने आरोपी लड़के का नाम रेहान बताया है. फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.