दूसरे स्कूल में जाने को तैयार नहीं हैं बच्चे, अभिभावक कर रहे स्कूल से पानी निकलवाने की मांग

दूसरे स्कूल में जाने को तैयार नहीं हैं बच्चे, अभिभावक कर रहे स्कूल से पानी निकलवाने की मांग

PATNA : बिहार की शिक्षा व्यवस्था ‘सड़क’ पर खबर चलाने के बाद एक्शन में आए शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के लिए दूसरा स्कूल भवन उपलब्ध करा दिया गया है. पर परिजन बच्चों का दूसरे स्कूल में भेजे जाने का विरोध कर रहे हैं. 

परिजनों का कहना है कि छोटे छोटे बच्चे सड़क पार कर कैसे स्कूल जाएंगे. बच्चे की जिम्मेवारी कौन लेगा? स्कूल को शिफ्ट करने की वजाय परिजन स्कूल परिसर से ही पानी निकालने की मांग कर रहे हैं. 

परिजनों के विरोध के बाद स्कूल के टिचर उन्हें समझाने में जुटे हैं, पर अभिभावक मानने को तैयार नहीं हैं. स्थानीय लोग भी बच्चों के परिजनों के स्पोर्ट में उतर आएं हैं. सभी का कहना है कि स्कूल दूसरे जगह शिफ्ट करने की जगह यहीं से पानी निकलवाया जाए.