बिहार सरकारी का बड़ा फैसला, सभी सरकारी कर्मचारियों को 25 सितंबर से मिलेगी सैलरी

बिहार सरकारी का बड़ा फैसला, सभी सरकारी कर्मचारियों को 25 सितंबर से मिलेगी सैलरी

PATNA : बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. फेस्टिवल के महीने को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सितंबर के महीने में सभी सरकारी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले ही सैलरी मिल जाएगी. इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. वित विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ तरफ से जारी किए गए आदेश में यह साफ लिखा है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों का वेतन भुगतान 25 सितंबर से शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. जिसके लिए अभी से ही वेतन भुगतान की तैयारी करने की बात कही गई है. वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने ये पत्र सभी अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव/स्थानिक आयुक्त बिहार भवन नई दिल्ली, सभी विभागाध्यक्ष, सभा प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिला पदाधिकारी, सभी आरक्षी अधीक्षक और सभी कोषागार पदाधिकारी को फॉर्वर्ड किया है. बता दें कि 29 सितंबर से इस साल नवरात्र की शुरूआत हो जाएगी.